कुल्लू — सेना में भर्ती होकर देशसेवा का जज्बा पाले कुल्लू के युवकों को शनिवार को यहां तहसील दफ्तर में धक्कामुक्की का शिकार होना पड़ा है। करैक्टर और बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के लिए शनिवार सुबह यहां जुटी युवकों की भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान कई युवकों को हल्की चोटें आईं हैं। आरोप है कि एक अफसर दबंगई पर उतर आए और उन्होंने लात-घूंसों के साथ ही कई युवकों को थप्पड़ भी जड़ दिए। घटना से कुछ युवक इस कद्र परेशान हो उठे हैं कि मानो खाकी पहनने का उनका सपना ही टूट गया हो। घटना के चश्मदीद रहे न्योली पंचायत के वार्ड पंच देवी चंद ने बीच बचाव करते हुए युवकों को और ज्यादा पीटने से बचाया है। वार्ड पंच के मुताबिक मंडी के पंडोह में चल रही थल सेना की भर्ती के मद्देेनजर उनके दोनों पुत्र रितेश कुमार और दिनेश कुमार बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के लिए यहां पहुंचे थे। देवी चंद कमरे से बाहर खड़े थे। इसी दौरान अफसर ने वहां पहुंचकर युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। अभिभावकों का कहना है कि अफसर के इस तरह का आचरण बर्दाश्त करने लायक नहीं है। वे लोग मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखकर अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे। उधर, अफसर ने किसी के साथ मारपीट करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सभी युवक एक साथ दफ्तर में बाबू के कमरे में घुस गए थे, जिस वजह से उन्हें काम करने में असुविधा हो रही थी। इस पर उन्होंने खुद आगे बढ़ते हुए युवकों को कमरे से बाहर निकाला है। बाद में पुलिस कांस्टेबल बुलाकर सुचारू तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा कराया गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%8f-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be/
Post a Comment