Thursday, May 30, 2013

चार्जशीट तैयार करवा की जाए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई

जागरण प्रतिनिधि, चंबा : चेची निवासी महिंद्र सिंह पुत्र परमा ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उसने पंझेई पंचायत में हुई विभागीय जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ बनी चार्जशीट के सही न होने का आरोप लगाया है। महिंद्र सिंह ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि विकास खंड सलूणी के तहत आती पंझेई पंचायत में 28 मई, 2013 को नियमित जांच के तहत बतौर गवाह एसडीएम डलहौजी कार्यालय में बुलाया गया था। वहां पर जो चार्जशीट उसे दिखाई गई और जिस पर उसके बयान दर्ज किए गए वह डीसी कार्यालय से आरटीआ



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10436054.html


No comments:

Post a Comment