संवाददाता, सुंदरनगर : असहाय सेवा समिति द्वारा शनिवार को सुंदरनगर के लेक व्यू होटल में निशुल्क हृदय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आइजीएमसी शिमला के चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम ने करीब दो सौ लोगों के हृदय की जांच की। शिविर का शुभारंभ आइजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. एसएस कौशल ने किया। दो दिवसीय निशुल्क हृदय चिकित्सा शिविर के पहले दिन आइजीएमसी शिमला के प्रो.व हृदय रोग के एचओडी डॉ. पीसी नेगी व उनके साथ आए हुए विशेषज्ञ डॉ. राजेश भवानी, डॉ. ऋषव मरवाह, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. फरीदुदीन, डॉ.
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10387041.html
आइजीएमसी के विशेषज्ञों ने जांचा दो सौ लोगों का हृदय
... minutes read
Post a Comment