अढ़ाई लाख हों तो बचे जिंदगी


सुंदरनगर — सुंदरनगर उपमंडल के भनवाड़ क्षेत्र के कवालसर गांव में रखने वाले 37 वर्षीय रोशन लाल पुत्र परस राम की दोनों किडनियां खराब हो गई हैं। चार साल से रोशन लाल का मंडी के गुटकर में स्थित एक निजी राही केयर किडनी अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करने वाले उक्त व्यक्ति को स्वयं की जिंदगी को संवारने और इलाज के लिए पैसों की दरकार है। अस्पताल संचालन ने अढ़ाई लाख रुपए का किडनी के इलाज करने पर खर्च बताया है। वहीं हर माह रोशन लाल डायलिसिस करवा रहा है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिजनों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। इस संबंध सवाजसेवी परस राम पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए मंगलवार को एसडीएम सुंदरनगर एचएस राणा से भी मिले। उन्होंने प्रशासन और प्रदेश सरकार से अपील की है कि उक्त पीडि़त परिवार का हैल्थ स्मार्ट कार्ड बनाया जाए और साथ में इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है ताकि रोशन लाल की जिदंगी बच सके और परिवार का एकमात्र सहारा बने रोशन की लौ में परिवार दोबारा से हरा-भरा जीवन जी सके। पीडि़त रोशन के परिवार में उसके दो छोटे छोटे बेटे और पत्नी के अलावा बूढ़े मां-बाप हैं। उक्त परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी तरह की सरकारी और गैर सरकारी नौकरी में भी नहीं है। ऊपर से आमदनी का भी रोशन लाल के सिवाय कोई दूसरा सहारा भी नहीं है। परिवार को रोशन लाल की दोनों किडनियां खराब होने की वजह से दो वक्त की रोजी जुटाने को भी लाले पड़े हुए हैं। समाजसेवी परस राम ने दानी सज्जनों से उक्त पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए हिमाचल ग्रामीण बैंक की सुंदरनगर की शाखा के खाता नंबर 87131700084856 में जमा करवाकर सहयोग करने की अपील की है ताकि रोशन लाल को नया जीवनदान मिल सके। वहीं एसडीएम सुंदरनगर एचएस राणा ने बताया कि सरकार की ओर से उक्त पीडि़त व्यक्ति को हरसंभव सहायता राशि मुहैया करवाने को प्रस्ताव भेजा जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%85%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews