संवाददाता, सुंदरनगर : प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एमएससी बॉटनी के पहले व तीसरे सेमेस्टर के नतीजों में अभिलाषी गु्रप ऑफ इस्टीट्यूशन के 11 प्रशिक्षुओं ने टॉप 15 मेरिट सूची में जगह बनाकर संस्थान का नाम पूरे प्रदेश में चमकाया है।
एमएससी माइक्रोबायोलॉजी व बायोटेक्नोलॉजी में भी आठ छात्रों ने विश्वविद्यालय की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। एमएससी बॉटनी के पहले सेमेस्टर के नतीजो में तारा ने पूरे प्रदेश में छठा, अंजना ने नौवां, आस्था ने तेरहवां और अभिलाषा व गीता ने चौदहवां स्थान प्राप्त क
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10378651.html
Post a Comment