Friday, May 31, 2013

कैसी व्यवस्था! पर्यटक आए तो खोद दिया रास्ता


जागरण प्रतिनिधि, शिमला : पर्यटन सीजन शीर्ष पर आते ही शहर को चार चांद लगाना तो दूर, इसके विपरीत प्रशासन ने सब अस्त व्यस्त कर दिया है। गर्मियों के मौसम में सड़कें दुरस्त करने की बजाय उन्हें खोदकर दयनीय दशा में पहुंचाया जा रहा है। और जो सड़कों में गड्ढे किए गए हैं, यदि एक दिन में काम कर बंद भी किए जाएं तो बात भी हो लेकिन यहां तो कुछ और ही परिस्थिति बनी है। बीएसएनएल व पानी की लाइनों को चेक करने के लिए सड़कों पर गड्ढे तो किए जा रहे हैं, परंतु उसके बाद उन्हें बंद करने की याद विभाग के कर्मचारियों



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10440467.html


No comments:

Post a Comment