योल — छावनी क्षेत्र के सैकड़ों निवासियों ने बुधवार को शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के योल आगमन पर छावनी प्रशासन से मुक्ति के लिए आग्रह करते हुए पंचायती राज की स्थापना की गुहार लगाई। इस अवसर पर योल विकास समिति व ग्राम पंचायत निर्माण संघर्ष समिति ने योल छावनी प्रशासन की समस्याओं का जिक्र किया। इन सभी सदस्यों ने छावनी प्रशासनिक अधिकारी व अन्य अधिकारियों को शीघ्र वापस भेजकर नए अधिकारी भेजने की केंद्र सरकार से अपील करने को कहा। इन लोगों का कहना था कि इन अधिकारियों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। लोगों पर लाखों रुपए के हाउस टेक्स लगाए जा रहे हैं। लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है। कोई भी एनओसी के लिए महीनों इंतजार करवाया जाता है। डेथ प्रमाण पत्र लेने वालों को भी पुरानी रकम चुकाने के लिए कहा जाता है। बिजली मीटर लगाने वालों को व मकान के नक्शे पास करने के लिए अघोषित प्रतिबंध लगाया गया है। बडे़-बडे़ ठेकेदारों के ही काम किए जाते हैं। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वहीं समिति प्रवक्ता जेएस जरयाल ने छावनी प्रशासन द्वारा वसूले गए करों को वापस दिलाने की मांग करते हुए कहा कि छावनी प्रशासन का इस क्षेत्र में अब कोई काम नहीं है। 16 हजार से 25 लाख रुपए के टैक्स बढ़ाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मुलखराज भाटिया ने वाल्मीकि मंदिर की समस्या उठाते हुए कहा कि मंदिर के लिए अलग से रास्ता निकाला जाए। सुधीर शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रारूप तैयार कर छावनी प्रशासन से मुक्ति दिलाई जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%aa/
Post a Comment