दौलतपुर चौक — नगर पंचायत दौलतपुर के बाजार में स्थित दो दुकानें आग लगने से पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। आगजनी की घटना से करीब साढे 17 लाख रुपए के नुकसान का आकलन है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली की तारों में हुई शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। एसडीएम अंब सुखदेव सिंह ने घटनास्थल पर दौरा कर पीडि़तों को चार-चार हजार रुपए की फोरी राहत राहत प्रदान की। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार रात्रि मुख्य चौक पर स्थित सतनाम सिंह व संतोख सिंह सगे भाइयों की दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उठती लपटों ने दुकानों के ऊपर बनी रिहायशी मकान को भी जलाकर राख कर दिया। आगजनी की घटना से पूरी बिल्डिंग खंडर के रूप में तबदील हो गई है। स्थानीय दुकानदारों संतोख सिंह व मोहन लाल आदि ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन प्रचंड आग के सामने वे आग बुझाने में सफल न हो पाए। आग को अनियंत्रित होते देख दमकल विभाग अंब को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, गुरुवार सुबह 11 बजे एसडीएम अंब सुखदेव सिंह ने पीडित सतनाम सिंह व संतोख सिंह को चार-चार हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment