तहबाजारियों के 'कब्जे' में राजधानी


सीमा कश्यप, शिमला


राजधानी में तहबाजारियों का अतिक्रमण लोअर बाजार को लांघकर रिज व मालरोड तक पहुंच गया है। इस वजह से शहर की सुंदरता पर तो ग्रहण लग ही रहा है, साथ ही अपराध भी बढ़ने लगे हैं। मगर हैरत की बात है कि निगम प्रशासन मामले पर गहरी निद्रा में सोया हुआ है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रेहड़ी-फड़ी लगाकर सामान बेचने वाले यदि स्थानीय लोग भी होते तो बात भी होती, लेकिन ऐसे लोगों में सिर्फ उत्तर प्रदेश व बिहार के शामिल हैं। पर्यटन सीजन को देखते हुए इन दिनों ऐसे लोगों की संख्या शहर में बढती



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10372702.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews