जागरण प्रतिनिधि, चंबा : चंबा के कई स्थानों में बाल मजदूरी बदस्तूर जारी है। हालांकि वर्ष की शुरूआत में ही चाइल्ड लाइन चंबा ने दो-तीन मामले भी बाल मजदूरी के पकड़े हैं। लेकिन बावजूद इसके चाइल्ड लाइन चंबा ने अभी हाल ही में जिलाभर में दर्जनों की संख्या में ऐसे स्थान ट्रेस किए हैं, जहां बाल मजदूरी हो रही है। यही नहीं चंबा शहर भी बाल मजदूरी से अछूता नहीं है।
चाइल्ड लाइन चंबा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष दो मामले बाल मजदूरी के जबकि इस वर्ष अभी वर्ष की शुरूआत में ही तीन मामले चाइल्ड
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10402084.html
Post a Comment