गरली के ग्रामीण गरजे


गरली —गरली बाजार के तालाब रोड पर विभाग द्वारा गत करीब 15 महीने पहले सड़क को खुला करने के उद्देश्य से खोदी गई सड़क को इतना समय बीत जाने के बाद भी पक्का न करने पर स्थानीय दुकानदार व ग्रामीण भड़कने शुरू हो गए हैं। यहां तक कि गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आग बबूला होकर विभाग को दो टूक चेतावनी भी दे डाली है कि शीघ्र उक्त सड़क को पक्का न किया तो मजबूरन जन आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने गत वर्ष फरवरी माह में गरली बाजार के अवैध कब्जों को हटाकर सड़क को खुला करने की मुहिम छेड़ी थी। इसके चलते विभगा ने बाजार की बाकी सड़क तो पक्की कर दी थी, लेकिन तालाब रोड पर 40 गज का एरिया कच्चा छोड़ दिया था, जिस पर मिट्टी और बजरी इधर-उधर बिखरने के कारण दोपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है और स्थानीय दुकानदार भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि रखे सामान पर इतनी धूल-मिट्टी जम जाती है कि लगता है सामान पता नहीं कितना पुराना है। उक्त सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि दिन भर गाडि़यां गुजरने के साथ कई बार उनके टायरों से पत्थर उछल कर पैदल चल रहे राहगीरों को निशाना बना रहे हैं। वहीं कई बार इस बात का भी भय बना रहता है कि यहां से गुजरने वाले मासूम बच्चे भी किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गरली में प्राचीन भव्यों हवेलियों को देखने के लिए अकसर देश-विदेश के पर्यटक भी यहां चले रहते हैं, उन पर भी विभाग की छोटी सी नाकामी भी भारी पड़ सकती है। स्थानीय दुकानदारों ने व पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश लोक निर्माण मंत्री व विभागीय प्रशासन से मांग की है कि उक्त सड़क को शीघ्र पक्का किया जाए। जब इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय परागपुर में एसडीओ एमआर राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त सड़क को इसी वर्ष पक्का कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews