संवाद सहयोगी, करसोग : करसोग से लगभग 24 किलोमीटर दूर करसोग-छतरी सड़क पर कताड़ा से कुछ दूरी पर छोआ नाला के पास एक आल्टो कार सड़क से करीब दो सौ मीटर नीचे गहरी खाई में लुढ़कने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हो गए।
करसोग पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को एक आल्टो कार नंबर एचपी 30-2061 केलोधार-कताड़ा सड़क पर छोआ नाला के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। उनमें से देवकला (75) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गीता राम पुत्र पूर्ण चंद शर्मा (27)
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10387038.html
Post a Comment