कांगड़ा — नगर परिषद द्वारा अपने डिफाल्टर किराएदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने बताया कि पिछले लंबे समय से नगर परिषद की दुकानों के कुछ किराएदार अपना मासिक किराया अदा नहीं कर रहे हैं, जिनके खिलाफ नगर परिषद को नोटिस जारी करने पड़े हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने बुधवार को 35 ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए हैं, जो नगर परिषद को किराया नहीं दे रहे और परिषद की दुकानों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन 35 दुकानदारों से नगर परिषद ने लगभग दो लाख रुपए लेना है, इसके बारे ऐसे लोगों को कई बार आगाह किया गया कि वे किराए की आदायगी करें, लेकिन उन लोगों पर इस बात को कोई असर नहीं हुआ और अब मजबूरन नगर परिषद को ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने पड़े। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा जारी नोटिस के बाद भी अगर वे अपने किराए की रकम जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद ने अपने पहले चरण के नोटिस जारी किए हैं, जबकि दो दर्जन ऐसे लोग और हैं, जो कि पिछले लंबे समय से नगर परिषद को किराया अदा नहीं कर रहे हैं। इस पर अब उन्हें कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह उन लोगों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/35-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a5%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b8/
Post a Comment