जागरण संवाद केंद्र, शिमला : शिमला सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई, सोलन में 15 जून से 22 जून तक विभिन्न पदों के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी की भर्ती शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के उम्मीदवारों के लिए होगी। इसकेअलावा सैनिक ट्रेड्समैन की भर्ती केवल किन्नौर जिले के उम्मीदवारों के लिए होगी। सैनिक नर्सिग असिस्टेंट की भर्ती में प्रदेश के सभी जिलों के उम्मीदवार पात्र होंगे।
सेना निदेशक भर्ती कर्नल सीबी छे
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10373835.html
Post a Comment