जागरण संवाददाता, ऊना : उद्योग मंत्री मुकेश अगिन्होत्री ने रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में साढे़ पाच करोड रुपये से निर्मित छह सिंचाई व चार जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण किया। सिंचाई योजनाओं से 180 हेक्टेयर क्षेत्र में खेतों की सिंचाई होगी, जबकि पांच गावों की आबादी जलापूर्ति योजनाओं से लाभान्वित होगी।
हरोली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दूसरे दिन उद्योग मंत्री ने नलकूपों का लोकार्पण करके क्षेत्र की जनता को सरकार के पाच माह के कार्यकाल का तोहफा दिया। इनमें सलोह, धर्मपुर, सैंसोवाल, ल
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10407813.html
Post a Comment