प्रतिनिधि, बंगाणा : ऊना-हमीरपुर सुपर एक्सप्रेस पर एक कार और हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में टक्कर से 10 लोग घायल हो गए। हिमाचल पथ परिवहन निगम जोगेंद्रनगर डिपो की बस (एचपी 28ए 1740) बस जोगेंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी कि डुमखर के पास कार (एचपी 20ए 4352) से टक्कर हो गई। हादसे में दस लोग घायल हो गए । घायलों में चार पुरुष, तीन महिलाएं तथा तीन बच्चे शामिल है। आल्टो कार में सवार रेवती रमन निवासी लठियाणी, सुमन निवासी लठियाणी, रीना निवासी लठियाणी, सुमन कुमारी निवासी लठियाणी, बच्चे आस्था, अमन व आर्यन न
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10385342.html
कार-बस में टक्कर, 10 लोग घायल
... minutes read
Post a Comment