प्रो. धूमल ने किया अमलेड़ सठवीं-ठाना टिक्कर का दौरा


हमीरपुर — लोकसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस फेहरिस्त में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल द्वारा इन दिनों हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। बुधवार को क्षेत्र के अमलेड़, दियोट, सठवीं, चौकी, मसरेड़ू, समराला, ठाना टिक्कर का दौरा किया गया। इस क्षेत्र के ग्रामीणों की जहां धूमल द्वारा समस्याएं सुनी गईं, वहीं इनका तुरंत निपटारा करवाने का भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया। इस दौरान वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने जहां इन्हें जनविरोधी बताया, वहीं सरकार की नीतियां भी आम जनता के पक्ष में न होने की बात कही। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताआें के साथ बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है और उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी जिला भाजपा मंडल प्रेस सचिव सुरेश बजाज ने दी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews