जागरण ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में सिविल सप्लाई निगम की दुकानों के फार्मासिस्ट अब करोड़ों रुपये की सेल पर लाखों की कमीशन नहीं बटोर पाएंगे। फार्मासिस्टों की जेब पर राज्य सरकार ने कैंची चलाते हुए सेल पर हो रही कमीशन में कटौती कर दी है। नई नीति के फेरबदल से निगम को फायदा होगा, उससे प्रदेश के अस्पतालों में दवा की कीमत और कमी करने की तैयारी है। सरकार ने सिविल सप्लाई निगम के अधिकारियों को सालों के रिकार्ड से फार्मासिस्टों को कमीशन से हो रहे मुनाफे को खंगालने के निर्देश दिए हैं।
पहली कड़ी में आ
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10328784.html
Post a Comment