जागरण संवाद केंद्र, शिमला : हिंदी माह के हिसाब से विक्रमी संवत 2070, 11 अप्रैल को आरंभ हो रहा है। यह वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होगा। इस वर्ष का राजा गुरु तथा मंत्री शनि है व संवत का नाम प्राभव है। यह वर्ष मिला-जुला असर देने वाला रहेगा, क्योंकि नव संवतसर छह ग्रहों के योग में काल सर्प के प्रभाव में आरंभ हो रहा है। संवतसर शुक्र अस्त के समय में आरंभ हो रहा है। इसके प्रभाव से अन्न, धन, हानी तथा राजनीतिक क्षेत्र में असमंजस्य रहेगा। वर्ष के अंत में प्रदेश में नए राजनीतिक
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10290880.html
मिला-जुला असर दिखाएगा नव वर्ष
... minutes read
Post a Comment