धर्मशाला — ऐतिहासिक जिला स्तरीय धुम्मूशाह दाड़ी मेले का शानदार आगाज सोमवार को हो जाएगा। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पूजा-पाठ के साथ मेले का आगाज किया जाएगा। मेले के शुभारंभ की मेला कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके चलते मौसम के देवता इंद्रूनाग मंदिर में पहंुचकर मेले में झूले लगाने वाले व्यापारियों ने रविवार को पूजा-अर्चना की है। प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ इतिहास व संस्कृति के प्रतीक धुम्मूशाह मेले में मीडिया प्रायोजक की भूमिका निभा रहा है। जिला स्तरीय ऐतिहासिक धुम्मूशाह मेले का आगाज मेला ग्राउंड स्थित धुम्मूशाह व भंडारी माता में पूजा के साथ किया जाएगा। धुम्मूशाह मेले की सभी तैयारियां कमेटी द्वारा कर ली गई हैं। इसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से मेले में पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं एंबुलेंस व स्वास्थ्य सुविधाओं का बंदोबस्त भी किया गया। मेले में सभी प्लाटों पर देश भर के घुमंतू व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा दी हैं। इसके साथ ही दंगल प्रतियोगिता के लिए छिंज अखाड़ा को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। दंगल की छोटी छिंज नौ अप्रैल को जिसमें उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासू बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगे, जबकि मेले के समापन में शहरी एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा दंगल में विजेताओं को सम्मानित करेंगे। धुम्मूशाह मेला कमेटी के चीफ आर्गेनाइजर अशोक वर्मा का कहना है कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन को भी मेला में सुरक्षा के लिए आवेदन किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग से भी एंबुलेंस व आवश्यक दवाइयों के साथ फार्मासिस्ट पंचायत घर में बिठाने की बात कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ आठ अप्रैल से कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय धुम्मूशाह मेला सोमवार से 13 अप्रैल तक चलेगा। वहीं जिला स्तरीय धुम्मूशाह मेला पुलिस के सख्त पहरे में आयोजित किया जाएगा। एएसपी मोहित चावला का कहना है कि मेले के लिए सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में पुलिस की पूरी नजर रहेगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment