कचरे के ढेरों में रिहर्सल


हमीरपुर — हिमाचल दिवस की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। मुख्यातिथि के सामने होने वाले मार्च पास्ट की रिहर्सल हर दिन हो रही है। इसमें पुलिस व गृहरक्षकों के साथ-साथ स्कूली छात्र भी हैं। सुबह से शाम तक चलने वाली इस रिहर्सल में कुछ पल सुस्ताने के लिए भी व्यवस्था नहीं है। पानी पीने के लिए व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे मंे छात्रों को यहां चक्कर आ रहे हैं, वहीं थोड़ी सी जगह विद्यार्थी अपने बैठने के लिए साफ करते नजर आए। कुछ निजी स्कूलों के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने गुरुवार के दिन अव्यवस्था पर रोष भी प्रकट किया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल वाल हमीरपुर के खेल मैदान में मार्चपास्ट की रिहर्सल का दौर चला हुआ है, लेकिन इस रिहर्सल के दौरान कर्मचारियों के साथ स्कूली विद्यार्थियों के लिए यह रिहर्सल सिरदर्द बन चुकी है। धूप में पसीना निकाल कर रिहर्सल की जा रही है। करने से मना भी नहीं कर सकते, क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों के फरमान जो हैं। रिहर्सल स्थान पर ध्यान दें, तो यह रिहर्सल खेल मैदान में चल रही है। यहां पर बैठने के लिए बनाई गई पौडि़यों पर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। इस चीज का प्रमाण है कि जब यहां कोई समारोह होने वाला हो तभी यहां की साफ-सफाई की जाती है। कहीं शौच तो कहीं कूड़ा-कर्कट की गंदगी बिखरी पड़ी है। दोपहर के समय जब रिहर्सल में ब्रेक होगी, तब विद्यार्थी यहां कुछ पल सुस्ताने के लिए मिले वक्त को गंवाना नहीं चाहते हुए गंदगी में ही जगह मिली वहां लेट गए। कुछ स्कूलोें के विद्यार्थी तो रोष प्रकट कर स्कूल लौट गए, वहीं कुछ ने गंदगी में लंच बाक्स खोलकर दोपहर का खाना खाते देखे गए। वहीं इस जगह को बनाने के लिए विद्यार्थी गंदगी हटाते भी देखे गए। पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं इस संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त एचएस चौधरी ने कहा कि इस बारे उन्हें जानकारी नहीं है। यदि अव्यवस्था है तो आदेश दिए जाएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%95%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a2%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews