करसोग में ‘कालेयां बागां दी मेहंदी…’


करसोग — ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेले पहाडी संस्कृति के परिचायक हैं व ऐसे आयोजन में समाज के सभी वर्गों को एकजुटता से सहयोग देना चाहिए, जिसकी मिसाल करसोग में भी देखने को मिलती है। यह बात सात दिवसीय मेला नलवाड़ के चौथे दिन को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान पहुंचे बतौर मुख्यातिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष पंचायत प्रधान डिंपल चौधरी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कमला वर्मा, जिला परिषद सदस्य चमेलू कश्यप, वरिष्ठ व्यापारी घनश्याम गुप्ता, भूपेश वर्मा, हरीश गुप्ता, हरिओम गुप्ता, गुरुवख्श ठाकुर, संत राम धीमान व्यापारमंडल करसोग के उपाध्यक्ष किशोर गुप्ता, गोलू गुप्ता, मेला सहयोग नारायण सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेला नलवाड़ के आयोजित चौथे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देवराज म्यूजिकल ग्रुप काहणो, कामाक्षा म्यूजिकल ग्रुप की कलाकार चंपा सागर ने ‘कालेयां बागा दी मेहंदी’ पंजाबी गाने की प्रस्तुति देकर अच्छा रंग जमाया। पहाड़ी नाटी में चंपा सागर द्वारा ‘कुणी लाया सुकी धारों रा डेरा’ आदि नाटियों की प्रस्तुति देकर अच्छा मनोरंजन किया। धर्म घास्टा म्यूजिकल ग्रुप माहूनांग द्वारा सर्वप्रथम गणेश जी की वंदना करने के उपरांत पहाड़ी नाटियों का गुलदस्ता रखते हुए पंडाल में बैठे लोगों का अच्छा मनोरंजन किया। करसोग के बाल गायक खुशवंत द्वारा अपनी मीठी आवाज के माध्यम से श्रोताओं का पहाड़ी नाटियों से अच्छा मनोरंजन किया गया। इसके साथ विभिन्न स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा भी पहाड़ी तथा पंजाबी नाटियों को रखते हुए श्रोताओं को खूब नचाया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews