सुंदरनगर — शहर के जवाहर पार्क में आयोजित किए जाने वाले देवता मेले में देवताओं के बैठने के स्थानों से छेड़खानी पर कारदार संघ में प्रशासन के प्रति कड़ा रोष है। इस संबध में शनिवार को सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें करीब सौ देवताओं के कारदारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान चर्चा की गई कि देवता मेला देवताओं के लिए जाना जाता है तथा इस मेले में जनपद के समस्त देवी-देवता शिरकत करते हैं। ऐसे में देवताओं के बैठने के लिए उपयुक्त स्थान प्रशासन को उपलब्ध करवाना चाहिए। इस बार देवताओं के कई स्थानों पर दुकानें लगाकर इस स्थान के साथ छेड़खानी की जा रही है, जो सरासर गलत है। देवताओं के बैठने के स्थान को कम करने के संबध में सुकेत सर्व देवता कमेटी ने एसडीएम एचएस राणा को ज्ञापन सौंप कर देवताओं के बैठने के लिए विशेष प्रावधान की मांग की गई। इस दौरान मांग उठाई गई कि यदि देवताओं के बैठने के स्थान के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो इसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम एचएस राणा ने कारदारों के साथ आम सहमति बनाते हुए कहा कि देवताओं के स्थानों के साथ कोई छेड़खानी नहीं की जाएगी तथा मेला ग्राउंड में देवताओं के बैठने के लिए उचित प्रावधान किया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2/
Post a Comment