भवन के भाड़े पर ठनी

धनोटू चौक सुंदरनगर के महादेव स्थित वन निगम के हिम काष्ठ सेल डिपो और भू-मालिकों में भवन के भाड़े को लेकर ठन गई है। वन निगम के अधिकारी भवन के भाड़े को सरकार के मानक के आधार पर बता रहे हैं। वहीं भू-मालिक इसे समय-समय पर बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर, भू-मालिकों ने वन निगम को अपने भवन खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। यहां पर करीब 25 वर्ष पूर्व वन निगम ने खुली बोली के आधार पर लकड़ी बिक्री करने के लिए हिम काष्ठ सेल डिपो स्थापित किया है। इसमंे काफी समय से हर वर्ष करीब 20 करोड़ की लकड़ी की बिक्री की जा रही है। वन निगम ने यहां लकड़ी भंडारण जमीन और कार्यालय के लिए भवन भाड़े पर ले रखा है। यहां से बिक्री की जाने वाले लकड़ी की ढुलाई धनोटू ट्रक आपरेटर यूनियन कर रही है। यदि यहां से डिपो हटाया जाता है तो इसका खामियाजा धनोटू स्थित ट्रक आपरेटर यूनियन को भुगतना पड़ सकता है। भू-मालिक भाडे़ की दर में सरकार द्वारा तय मानक के आधार पर बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं, परंतु वन निगम पिछले 25 वर्ष मंे एक बार ही भाड़ा बढ़ा कर मामले से पल्ला झाड़ रहा है। इसे भू-मालिकों ने खारिज कर प्रति पांच वर्ष मंे भाड़े मंे बढ़ोतरी कर रकम का भुगतान करने की मांग की है अन्यथा भवन खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। धनोटू हिम काष्ठ सेल डिपो के भवन के भू-मालिक मोहन सिंह और दया राम का कहना है कि वन निगम से भवन के भाडे़ मंे हर वर्ष की बजाय प्रति पांच वर्ष मंे ही भाड़ा बढ़ोतरी की मांग की गई थी। उन्हांेने कहा कि निगम के तत्कालीन अधिकारियों ने उनके साथ धोखा किया। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों मंे 2010 में मात्र एक बार ही बढ़ोतरी की है, जबकि भू-मालिक 1990 से भाड़े मंे वृद्धि की मांग कर रहे है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a0%e0%a4%a8%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews