पटड़ीघाट में आग की भेंट चढ़ा मकान

संवाददाता, सुंदरनगर : सरकाघाट उपमंडल के पटड़ीघाट में शनिवार को एक मकान में आग लगने से 26 हजार रुपये की नकद राशि सहित करीब एक लाख रुपये की संपत्ति राख हो गई। जिस समय आग लगी उस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। पटड़ीघाट के रोपड़ी गाव के सीता राम पुत्र जालम राम के घर के सदस्य अपने घरेलू काम से कहीं गए हुए थे। इस दौरान मकान की दूसरी मंजिल में अचानक आग के कारण घर से धुंआ निकलने लगा। घर से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने इकट्ठे होकर किसी तरह आग पर काबू पाया। परतु इस दौरान कमरे के अ



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10319084.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews