खड़ामुख के टायलट पर जड़ा ताला


राख — भरमौर मार्ग पर खड़ामुख में लोगों की सहूलियत के लिए लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए सार्वजनिक शौचालय को पानी का कुनेक्शन न मिलने के कारण पिछले एक वर्ष से ताला लटका हुआ है। शौचालय बंद होने के राहगीर इधर-उधर लघुशंका कर देते हैं, जिस कारण यहां बदबू का आलम बना हुआ है। हालात ये हैं कि खड़ामुख में बस के इंतजार में खडे़ होने वाले राहगीरों को गंदगी से उठने वाली संड़ाध के कारण नाक पर रूमाल रखना पड़ता है। पंचायत ने करीब पौने दो लाख रुपए की लागत से राहगीरों की सहूलियत के लिए इस शौचालय का निर्माण करवाया था, मगर अरसा बीत जाने के बाद भी शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने के कारण खोला नहीं जा सका है। बतातें चलें कि भरमौर व होली मार्ग के मेन बस स्टाप खड़ामुख में रोजाना वाहनों की आवाजाही रहती है। निगम व निजी बसें चायपान के लिए यहां ठहराव करती है, मगर शौचालय बंद होने के कारण मुसाफिरों खासकर महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राहगीरों व मुसाफिरों के खुले में लघुशंका करने से कस्बे में गंदगी का आलम बनकर रह गया है। गंदगी से उठने वाली संड़ाध के कारण स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उधर, उलासां पंचायत के प्रधान विजय कपूर का कहना है कि शौचालय में पानी का कनेक्शन न लग पाने के कारण इसे आम लोगों के लिए नहीं खोला जा सका है। उन्होंने कहा कि पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया गया है। कनेक्शन मिलते ही शौचालय को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews