विशाल को मिले बहादुरी का इनाम

शिमला -अपनी जान को जोखिम में डालकर 25 वर्षीय विशाल चौहान ने नदी में डूबते एक युवक की जान बचाकर एक अदम्य साहस का परिचय दिया, लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे कि विशाल के इस साहसिक कार्य के लिए न तो जिला प्रशासन ने और न ही सरकार ने उसे सम्मानित करके उसकी हौसला अफजाई की। बात 31 मार्च, 2012 की है, जब सोनीपत के हरियाणा से घूमने आए युवक दिनेश कुमार मीनस (टोंस) नदी में जो हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती हुई बहती है, उस नदी में नहाने के दौरान उसका पैर फिसलने से नदी में डूब गया, लेकिन उसको बचाने की हिम्मत वहां कोई नहीं जुटा सका। विशाल चौहान ने साहस का परिचय देते हुए मानवता की लाज बचाई और अपनी जान की परवाह किए बिना वह युवक की जान बचाने टोंस नदी में कूद गया, जो काफी उफान में थी और युवक को जिंदा बाहर निकालने में कामयाब रहा।उसके इस साहसिक कार्य से न केवल उसके परिवार का, बल्कि पूरे प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा उठा, जिसकी वजह से प्रदेश घूमने आए पर्यटक की जान को बचाया जा सका। उसके इस साहसिक कार्य के लिए सरकार को कई मर्तबा उपायुक्त शिमला के माध्यम से सम्मानित करने की मांग उठाई गई है। शिमला जिला के चौपाल की ग्राम पंचायत देवत की जनता विधायक बलवीर वर्मा सहित निगम के महापौर संजय चौहान ने सरकार से मांग की है कि विशाल चौहान को उसके साहसिक कार्य के लिए हिमाचल दिवस पर सम्मानित करें, ताकि प्रदेश का युवा वर्ग इससे प्रेरणा लेकर लोगों की सहायता और मदद के लिए आगे आए। मेयर संजय चौहान ने कहा कि विशाल के इस विशाल कार्य ने न केवल एक व्यक्ति की जान बचाई है, बल्कि उन्होंने साबित कर दिखाया है कि लोगों में अभी मानवता जिंदा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews