चौंतड़ा : जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में सात सड़कों को पक्का किया जाएगा। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। यह बात विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने लदरुहीं में कही।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वितीय चरण में शीघ्र इन सड़कों को पक्का किया जाएगा। द्वितीय चरण में लदरुहीं-खलेही सड़क, सैंथल-भालारिहडा सड़क, गागल -भगेहड सड़क,
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10313198.html
Post a Comment