ठियोग के डिपुओं से राशन गायब


ठियोग —एक ओर तो प्रदेश सरकार लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर ठियोग में गत दो माह से उपभोक्ताओं को राशन न मिलने से बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। मार्च महीने में ठियोग में तेल व दालों की सप्लाई नहीं मिली है, जबकि अन्य राशन भी 20 मार्च यानी शिवरात्रि के बाद मिलना शुरू हुआ है, जिस कारण एक ओर जहां लोगों की शिवरात्रि भी इस बार फिकी ही रही। वहीं अपै्रल महीने का पहला सप्ताह बीत जाने के पश्चात भी अभी डिपुओं में राशन नहीं है। सरकार की ऐसी सस्ते राशन की वितरण प्रणाली से हर कोई परेशान है। ठियोग में राशन के डिपुओं की संख्या 58 है, जिनमें पांच सरकारी डिपो हैं। विस्तृत क्षेत्र में फैले ठियोग में 19383 राशन कार्ड धारक हैं और ठियोग के इन डिपुओं के लिए सरकारी आंकडे़ के मुताबिक तेल 35 हजार लीटर, माश 200 क्विंटल, मूंग 100 क्विंटल, मलका 150 क्विंटल, चीनी 650 क्विंटल, आटा 200 क्विंटल की लागत रहती है, लेकिन अभी तक ठियोग में कुछ डिपो के लिए राशन की सप्लाई गई है, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा डालने के समान है। ठियोग खाद्य एवं आपूर्ति प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि ठियोग में मलका के अलावा सभी राशन ठियोग में आ चुका है, लेकिन फिजिकल वैरिफिकेशन के चलते राशन का वितरण करने में देरी हुई है। उन्होंने बताया कि ठियोग में कुछ डिपुओं को राशन भेजा भी गया है, लेकिन अभी अधिकतर डिपो में सप्लाई नहीं गई है। उन्होंनें कहा कि ठियोग में नए राशन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं और अब इसके आधार पर राशन वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपै्रल महीने से सरकारी आदेशों के अनुसार दला चना के अलावा दो से अधिक उपभोक्ताओं मलका तथा पांच से अधिक लोगों को मूंग मिलेगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews