परवाणू —मां भगवती की महिमा का गुणगान शनिवार को परवाणू के माता आशापूर्णी मंदिर में किया गया। मंदिर समिति की ओर से आयोजित छह मासिक जागरण में कालिका जागरण मंडली के कलाकारों ने माता की भेंटों के साथ जागरण में उपस्थिति भक्तों को भक्तिरस से निहाल किया है। इस अवसर पर टकसाल पंचायत प्रधान शिव ओम ठाकुर ने माता की पूजा के साथ जागरण की शुरुआत की। उन्होंने शहरवासियों को इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जागरण मंडली के कलाकार आशीष कुमार, प्रेम सैणी, रजनी बागबान, राकेश, मोहन मेहरा ने माता की भक्तिमय स्तुति कर उपस्थित भक्तों को रात भर बांधे रखा। इस दौरान मंडली के कलाकारों ने राधा-कृष्ण, शंकर पावर्ती सहित अन्य देवी देवाओं की आकर्षक झांकियां पेश कर जागरण को चकाचौंध को बनाए रखा। मंदिर के संस्थापक राम बागवान ने कहा कि माता आशापूर्णी की स्तुति में यहां हर साल दो बार विशेष रूप से जागरण का आयोजन किया जाता है। इसमें परवाणू शहर के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग भी माता का आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि रविवार के दिन मंदिर परिसर में माता के प्रसाद स्वरूप भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इसमें सैकड़ों भक्तों ने मां के प्रसाद को आशीर्वाद स्वरूप ग्रहण किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/
Post a Comment