रावी में बह रही शहर की गंदगी


राकेश शर्मा, चंबा


नदी में जल प्रदूषण पर चल रहे आंदोलनों की धमक राष्ट्रस्तर पर गूंज रही है। जल संरक्षण पर आमरण अनशन के माध्यम से पर्यावरण प्रेमी खुद को बलि चढ़ाने से भी पीछे नहीं हैं। आंदोलनकारियों के सामने यह विकराल हालात उन मैदानी इलाकों में पैदा हुई है। जहां नदियों का पानी समतल इलाके में बह रहा है और एक नजर में प्रदूषण का आकलन हर पैमाने पर किया जा सकता है।


जरा सोचिए पहाड़ के पीछे जहां से नदी की शुरूआत हुई है और आसपास सैकड़ों बस्तियां बसी हैं। वहां से गुजर कर निकलने वाला पानी



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10277863.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews