नौनिहालों ने पी 'दो बूंद जिंदगी की'

जागरण ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के बर्फीले क्षेत्रों में रविवार को शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई गई। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक किन्नौर के 7453, पांगी के 1708, लाहुल-स्पीति के 2159 और डोडरा क्वार के 375 से अधिक बच्चों ने रविवार को पल्स पोलियो की दवा पी। कुल 136688 बच्चों को इस अभियान से जोड़ा गया। प्रदेश के अन्य बच्चों के साथ पांगी, भरमौर, डोडरा क्वार, किन्नौर, लाहुल-स्पीति में पल्स पोलियो अभियान स्वास्थ्य विभाग नहीं चला पाया था। पहले चरण के तहत ऐसे बच्चों को रविवार को दो



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10282009.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews