गोहर में उछाल से किसान मालामाल


गोहर — पिछले दो दिनों के अंतराल में मटर के भाव में आए अचानक उछाल ने किसानों की तकदीर बदल दी है। मात्र दो दिनों के भीतर आए अचानक उछाल का कारण जहां एक ओर नवरात्र शुरू होना तथा दूसरा बाहरी राज्यों के व्यापारियों की आपसी प्रतिस्पर्धा बताया जा रहा है। मंगलवार को गोहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर डटे व्यापारियों ने बोलियों के माध्यम से किसानों का मटर मुंह मांगें दाम पर खरीदा, जिसमें किसानों को 30 से 31 रुपए तक का भाव मिला। गत सप्ताह की तुलना में इस बार आए दो गुना उछाल से क्षेत्र के हजारों किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। हालांकि सीजन के प्रारंभिक दौर में यहां के लोकल व्यापारियों ने इस भाव को 15 से 18 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक चढ़ने नहीं दिया, लेकिन अब नवरात्रों के नजदीक आने तथा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के अचानक गोहर क्षेत्र में दस्तक देते ही मटर का भाव एकदम आसमान छूने लग गया। क्षेत्र के अग्रणी किसानों का कहना है कि यदि उनकी नकदी फसल मटर का भाव इतना ही टिका रहा, तो निश्चित तौर पर उनके ऊपर छाया प्रकृति का संकट टल जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश से बाहर की मंडियों के व्यापारियों का पिछले तीन-चार दिनों से डेरा डालना, यहां के किसानों के लिए संजीवनी सिद्ध हुआ है। अब भाव में अचानक आए उछाल को लेकर क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। किसानों नें अब हर रोज प्रातः होते ही अपने खेतों में डेरा डालना शुरू कर दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews