फैशन शो के लिए गाउन-फ्रॉक्स डिजाइन


हमीरपुर — आईएनआईएफडी शिक्षण संस्थान हमीरपुर सदा से ही अपने विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक व गुणात्मक शिक्षा देने के लिए अग्रणी रहा है। बुधवार से संस्थान परिसर में विद्यार्थी आगामी होने वाले फैशन शो के लिए परिधानों के निर्माण कार्य में जोरों-शोरों से जुटे हैं, जिनमें से आईएमबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी कपड़े को बिना काटे ड्रेपिंग विधि के प्रयोग से गाउन तैयार कर रहे हैं। बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी टाई एंड डाई द्वारा कपड़े पर विभिन्न प्रकार के इफेक्ट देकर सूट, गाउन, फ्रॉक्स इत्यादि का निर्माण करने में पूरी लगन व मेहनत से जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी यशोदा लहंगा थीम पर आधारित परिधान तथा आईएमबी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी खादी थीम पर काम कर रहे हैं। संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी शकुंतला शर्मा ने बताया कि संस्थान में आजकल परिधानों के निर्माण का कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है। कहीं पर जयपुरी, राजस्थानी तो कहीं पर टाई एंड डाई का प्रयोग करके उत्तम परिधानों को फैशन शो द्वारा प्रदर्शित करने के लिए तैयारियां चल रही हैं। उन्हांेने कहा कि विद्यार्थी परिधानों के निर्माण कार्य में काफी रुचि तथा लगन दिखाते हुए आगामी फैशन शो के लिए काफी उत्साहित हंै।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b6%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%a8-%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%95%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews