चंद्रेश अव्वल


शिमला — राजधानी शिमला के रिज मैदान पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, जिसमें स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में लगभग सात से अधिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें ऑकलैंड स्कूल चंद्रेश कुमारी प्रथम स्थान पर रही। वहीं दूसरा स्थान दयानंद पब्लिक स्कूल की ललिता ने, तीसरा स्थान पोर्टमोर स्कूल की नेहा ने हासिल किया।शिमला में आयोजित स्वास्थ्य दौड़ में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम में इसके अलावा लौरेटो कान्वेंट की हरसिमरन, ओकलैंड हाउस स्कूल की सरिता, चैलसी की आयुषि, पोर्टमोर की रश्मि, नर्सिंग कालेज की अरुणा, चैलसी की सिमरन तथा चैलसी की ही मेघा को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्लैकार्ड मेकिंग में चैलसी की अदिति, शैफाली और मेघा पहले स्थान पर, चैपसली स्कूल की दिपिका दूसरे स्थान पर तथा दयानन्द पब्लिक स्कूल की प्राची तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा प्लेकार्ड मेकिंग में नर्सिंग कालेज की अमिता चैधरी, लौरेटो कान्वेंट की अंबिका सूद, चैलसी की निहारिका, लौरेटो की सुन्यना संधु, चैलसी की दामिनी, लौरेटो की श्रेया थापा और चैलसी की अक्षी ज वाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग अली रजा रिजवी, प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन डा. अमनदीप गर्ग, उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा, निदेशक शिक्षा विभाग दिनकर बुराथोकी भी उपस्थित थे। प्रतिभा सिंह ने ‘स्वास्थ्य दौड़’ तथा प्लेकार्ड मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews