लुथान के खेतों में पहुंचे कृषि वैज्ञानिक

नादौन — नादौन के साथ लगती ग्राम पंचायत लुथान में एकीकृत कृषि प्रणाली योजना के अंतर्गत अखिल भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान निदेशालय एवं हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के सौजन्य से उत्तरी राज्यों के कृषि वैज्ञानिकों एवं क्षेत्र सहायकों के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों ने किसानों के खेतों का भ्रमण किया। इस दौरान चल रही परियोजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय से आए वैज्ञानिकों ने कृषकों के खेतों पर परीक्षण योजना के अंतर्गत लगाए गए परीक्षणों का गहन अध्ययन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित किसानों के साथ प्रत्याकर्षण कार्यक्रम भी किया। उन्होंने किसानों को मुर्गी पालन, गाय पालन, फसल उत्पादन आदि को अपना कर अपनी आर्थिकी मजबूत करने पर बल दिया। इस कार्यशाला में 50 प्रशिक्षणार्थियों के अतिरिक्त क्षेत्र के लगभग 50 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के परियोजना प्रभारी डा. एससी नेगी, डा. सुरेश शर्मा सहित सरोज कुमारी, नीशा देवी, मेहर चंद, रमेश चंद, प्रताप, विजय, बबिता, अंजुबाला, कुंती देवी, शकुंतला देवी तथा दर्शना देवी आदि उपस्थित रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b2%e0%a5%81%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews