सिलेंडर में आग लगने से जला रसोईघर


संवाददाता, सुंदरनगर : नाचन हलके के सलवाहण में शुक्रवार सुबह एलपीजी सिलेंडर में रिसाव से लगी आग से एक रसोईघर पूरी तरह जलकर राख हो गया। मकान के अंदर सोए लोग हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा मकान को खाक होने से बचा लिया। इस घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। विधायक विनोद कुमार, पंचायत प्रधान निर्मला देवी व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा पीड़ित को प्रशासन की तरफ से पांच हजार रुपये की फौरी राहत



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10316868.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews