संवाद सहयोगी, सिहुंता : सिहुंता-जोलना मार्ग पर हुए वाहन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर किया गया है। मृतक की पहचान नलोह निवासी ओम प्रकाश (32) पुत्र सैली राम के रूप में हुई। सिहुंता पुलिस मे मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक टाटा 207 टेंपो, एचपी 47-2004 लोक निर्माण विभाग के सिहुंता गोदाम से सीमेंट लेकर छछकड़ा नामक स्थान पर जा रहा था कि निहाई गांव के समीप अन
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10275088.html
Post a Comment