रसोई गैस के लिए घंटों इंतजार


नालागढ़ — नालागढ़ उपमंडल की राजपुरा पंचायत में घरेलू गैस की सही ढंग से सप्लाई न होने से श्रीकृष्णा नेहरू युवक मंडल रंगूवाल ने कड़ा ऐतराज जताया है। युवक मंडल का कहना है कि घरेलू गैस की आपूर्ति सही ढंग से न होने के कारण जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, वहीं महिलाओं को भी इससे दो चार होना पड़ता है। श्रीकृष्णा नेहरू युवक मंडल रंगूवाल ने गुरुवार को एसडीएम नालागढ़ यूनुस को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि राजपुरा पंचायत में एक जगह गैस की आपूर्ति न होकर कई जगहों पर गैस सप्लाई होनी चाहिए, ताकि लोगों की भीड़ भी कम रहे और आसानी से घरेलू गैस भी मिल सके। जानकारी के अनुसार श्रीकृष्णा नेहरू युवक मंडल रंगूवाल ने कहा कि राजपुरा पंचायत बहुत बड़ी है और इसके अंतर्गत कई गांव आते हैं, जिसमें रंगूवाल, मुस्सेवाल, थांथेवाल उपरला, थांथेवाल निचला, घाघड़वाल, सल्लेवाल, ठाकर नगर, बेला मंदिर, अभीपुर बेला आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते यहां प्रवासियों की संख्या भी अधिक है और गांव में चिन्हित जगहों पर गैस आपूर्ति की जा रही है, जिससे लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है और गैस के लिए इंतजार में घंटों लग जाते हैं। श्रीकृष्णा नेहरू युवक मंडल रंगूवाल के अध्यक्ष सुदेश ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रवीण, कैशियर जगत राम आदि ने कहा कि गांव में चिन्हित स्थान राजपुरा में गैस सप्लाई मिलन से कई किलोमीटर दूर से लोगों को घरेलू गैस के लिए आना पड़ता है, जिससे उनका समय व धन की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं को सिर पर उठाकर सिलेंडर लाना पड़ता है और घंटों लाइनों में खड़ा रहने के बाद ही गैस मिलती है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गैस वाली गाड़ी का भी कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे लोगों को घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार गैस की सप्लाई प्रत्येक घर तक पहुंचानी तय की गई है, लेकिन राजपुरा पंचायत के लोगों के लिए एक ही स्थल पर गैस आपूर्ति दी जा रही है। इंडेन गैस प्रभारी नालागढ़ एचएस राणा ने कहा कि घरेलू गैस सप्लाई नियमित है। उन्होंने कहा कि राजपुरा पंचायत के साथ पहले मीटिंग हो चुकी है, जिसमें तय किया गया था कि राजपुरा के एक चिन्हित स्थल पर गैस आपूर्ति की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews