पटवारी संग रकबा नापेंगे डीएफओ


शिमला — शिमला के बहुचर्चित बैमलोई डिवेलपर्स मामले में निर्माण को लेकर नक्शा निगम को उपलब्ध करवा दिया गया हैं। निगम के वन अधिकारी डीएफओ इंद्र सिंह सोमवार को निगम के पटवारी के साथ स्पॉट पे जाकर रकबा देखेंगे। रकबे में अगर बैमलोई डिवेलपर्स द्वारा निगम परिधि के अंदर पेड़ों के नुकसान पहुंचाया गया होगा तो डीएफओ उनका कमिश्नर कोर्ट में चालान पेश करेंगे। रकबे में अगर फोरेस्ट लैंड में पेड़ आए और उन्हें नुकसान पहुंचाता पाया गया तो निगम फोरेस्ट एक्ट के तहत बैमलोई डिवेलपर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगा, जिसकी पुष्टि निगम के डीएफओ इंद्र सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बैमलोई डिवेलपर्स की डीआर काटी जानी हैं, जिसकी महोल्लत अब समाप्त हो चुकी हैं। अब अगर सोमवार को साइन अथारटी नहीं आती हैं, तो कोर्ट में सीधा चालान पेश कर दिया जाएगा। नक्शा उपलब्ध करवाए जाने के बाद निगम सोमवार को साइट विजिट करके यह देखेगा कि साइट डिवेलप करने से पहले वहां कितने पेड़ थे। क्या वह निर्माण के दौरान वहीं खड़े हैं, और अगर नहीं तो, पेड़ो को काटने की क्या परमिशन मांगी गई थी या नहीं। दूसरा यह भी देखा जाएगा कि जहां पर निर्माण हो रहा, वह निगम परिधि में या वन परिक्षेत्र के अधीन था, कितना एरिया वन भूमि के अंतर्गत आता है। सब बातों को ध्यान में रख कर निगम सोमवार को अपनी जांच व कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा। यहां बता दें कि सरकार भी बैमलोई डिवेलपर्स मामले में जांच की रिपोर्ट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। क्योंकि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए बैमलोई डिवेलपर्स के निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने मामले को खुब उछाला था और अब सत्ता में आते ही सरकार ने बैमलोई डिवेलपर्स की जांच बिठा दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a1/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews