संवाद सहयोगी, चंबा : चुराह क्षेत्र के सनवाल स्कूल से स्कूल प्रबंधन समिति ने एक कुक की छुट्टी कर दी है। सनवाल निवासी जटी पुत्री बृज लाल ने शुक्रवार को उपायुक्त संदीप कदम को एक शिकायत पत्र सौंपा और बताया कि वे प्राथमिक पाठशाला सनवाल में पिछले नौ साल से बतौर कुक कार्यरत थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति ने पहली अप्रैल को आयोजित बैठक में उसको कुक के पद से हटा दिया है।
जटी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति ने यह कहकर उसे हटा दिया कि समिति ने एक नोटिस जारी कर जबाव मांगा था, लेकिन उसने जवाब नहीं द
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10277868.html
Post a Comment