लोगों को दें योजनाओं की जानकारी


केलांग — जिला लाहुल-स्पीति के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद लाहुल एवं स्पीति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष तंजिन छोंजोम ने की। बैठक में विभिन्न जिला परिषद सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं तथा योजनाओं के बारे में जिला अधिकारियों से जानकारी ली। जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला परिषद भवन निर्माण के प्रगति कार्य के बारे तथा स्पीति उपमंडल के रंगरिक, खुरिक ग्राम पंचायत में हरियाली तथा डीडीपी योजना के अंतर्गत विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त मानदासी जिला परिषद सदस्य ने शंशा में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कमरों का आभाव, स्वास्थ्य केंद्र का पुरानी भवन तथा कारगा से तोग-तोगचा तक पैदल रास्ते को सड़क निर्माण में परिवर्तित करवाने के लिए बजट का प्रावधान करने की मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला के पर्यटन स्थलों की व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई सुझाव भी दिए। इस अवसर पर उपायुक्त लाहुल-स्पीति बीर सिंह ठाकुर ने उपस्थित जिला परिषद सदस्यों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें, ताकि योजनाओं से आम लोग लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक केलांग प्रशांत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केलांग डा. शमशेर सिंह पुजारा तथा जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजीव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews