आइडी भंडारी ने सम्मानित किए होनहार कर्मचारी


शिमला : प्रदेश अग्निशमन विभाग ने शनिवार को अग्निश्मन सप्ताह का समापन किया। इस मौके पर डीजीपी होमगार्ड एवं फायर एंड सर्विस के निदेशक आइडी भंडारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान सप्ताह भर आयोजित की गई कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इसमें पहले स्थान पर साक्षी, दूसरे पर आकृति व तीसरे पर पूर्वाशी रही। उन्हें दो हजार, 1500 और 1000 रुपये नकद इनाम दिया गया। इसके अलावा अर्पणा और राघव को प्रोत्साहन पुरस्कार



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10319938.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews