झूला झूलने को लंबी कतारें


धर्मशाला — ऐतिहासिक जिला स्तरीय धुम्मूशाह दाड़ी मेले में पांचवें दिन शुक्रवार को भी खूब रौनक देखने को मिली। दाड़ी मेला में पहली बार पहुंचे बर्फ के गोले को युवक-युवतियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं अधिक संख्या में पहुंचे लोगों ने खूब खरीददारी की है, जिसके चलते व्यापारियों-कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए। जिला स्तरीय धुम्मूशाह मेला दाड़ी में शुक्रवार को मेले में लोगों की खूब भीड़ देखने को मिली। लोगों ने बड़े मेले व लेडीज स्पेशल मेले के मुकाबले अधिक संख्या में मेले में पहुंच कर आनंद लिया। मेले में महिलाओं व युवतियों ने जमकर खरीददारी की। वहीं युवक-युवतियों ने पहली बार दाड़ी मेला में लगाए गए बर्फ के गोले का स्वाद चखने में भी खूब दिलचस्पी दिखाई है। साथ ही मेले में लगाए गए झूलों व मौत के कुएं का रोमांच भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा, जिसके कारण झूला झूलने के लिए लंबी कतारों में लोगों ने इंतजार किया। वहीं मेले के पांचवें दिन मौसम के साफ रहने से देश भर से आए घुमंतू व्यापारियों द्वारा लाए गए सामान की जमकर खरीददारी हुई है, जिसके कारण व्यापारियांे-कारिबारियों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं धुम्मूशाह मेले के 15 अप्रैल तक जारी रहने के कारण व्यापारियों को और अधिक कमाई की उम्मीद जग गई है। 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक छुट्टियां होने के कारण अधिक संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मेले का रुख करेंगे। ऐसे में अधिक कमाई होने की उम्मीद होगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9d%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%9d%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews