किचन गार्डन तर किए तो कनेक्शन कट

हमीरपुर — गर्मी के मौसम मंे पीने के पानी की समस्या से निपटने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने लोगांे पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया, जो पीने के पानी को बर्बाद करते हैं। विभाग ने कर्मचारियांे की टीम का गठन किया है। कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व मंे गठित टीम सुबह के समय गांव व शहर का औचक निरीक्षण करेगी। यदि कहीं पर किचन गार्डन को पाइप से तर करने का मामला सामने आया, तो समझो आपका नल सील कर दिया जाएगा। यही नहीं, नल के पानी को टुल्लू पंप के सहारे ऊपर की मंजिल चढ़ानेे के मामले में भी नल बंद हो जाएगा। जिस नल को सील कर दिया जाएगा, वह गर्मी के मौसम मंे बहाल नहीं होगा। यही दंड व्यक्ति के लिए काफी होगा। हमीरपुर जिला मंे पानी के दुरुपयोग के सबसे अधिक मामले सामने आते हैं। पानी की बर्बादी पर अंकुश लगाना व हर घर तक पानी पीने के लिए उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता में शुमार है। जिला के ऊपरी क्षेत्र टौणीदेवी, ऊहल, कक्कड़, पंजोत, अवाहदेवी व इसके साथ सटेे इलाके में कोई वक्त हुआ करता था, जब पीने के पानी को हर घर तक पहुंचाने में टैंकरांे का सहारा लेना पड़ता था। यहां पर यह समस्या तो दूर हो गई, लेकिन किचन गार्डन को तर करने का सिलसिला बढ़ गया। यहां की जमीन पथरीली होने के चलते तुरंत सूख जाता है, जिसे बार-बार तर किया जाता है। यह सारा काम विभाग की नजरों में गलत है। अब इस गलती को पकड़ने मंे विभाग के कर्मचारी कड़ी नजर रखेंगे। जहां पानी का दुरुपयोग पाया गया, वहां विभाग कार्रवाई करते हुए नल को ही सील कर देगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%a8-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%a8-%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews