उद्योग के लिए 90 दिन में मंजूरी


जागरण ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए 90 दिन में सभी स्वीकृतिया प्रदान की जाएंगी। उद्योग विभाग को प्रदेश में ऐसे और औद्योगिक क्षेत्र चिन्हित व विकसित करने चाहिए, जहा अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। मुख्यमंत्री शिमला में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उन्होंने कहा औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार पर्याप्त कदम व प्रभावी योजना अपनाएगी। प्रदेश में 17601 करोड़ रुपये के निवेश की 39254 औद्योगिक इकाइया



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10319666.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews