32 जरूरतमंद परिवारों को साढ़े 15 लाख


चुवाड़ी — भटियात के 32 जरूरतमंद परिवारों को सपनों का आशियाना बनाने का सपना अब साकार होगा। भटियात तहसील कतयाण कार्यालय चुवाड़ी में 15 लाख 52000 की धनराशि पहुंच गई है, जिसके चलते इन 32 जरूरतमंद परिवारों को सिर ढकने के लिए छत मिल पाएगी। तहसील कल्याण कार्यालय चुवाड़ी द्वारा इन जरूरतमंद परिवारों को सूचित करने के बारे पंचायतों को सूचना भेजी जा चुकी है। तहसील कल्याण कार्यालय चुवाड़ी अधिकारी सूत्रों के मुताबिक गृह निर्माण योजना धनराशि भुगतान के लिए प्रथम किस्त मुहैया करवाने के लिए लाभार्थी को पंचायत से प्रमाण पत्र लाना होेगा। प्रामण पत्र में पंचायत प्रधान व सचिव के हस्ताक्षर जरूरी हैं, वहीं दूसरी किस्त जारी करवाने के लिए पंचायत प्रधान व सचिव की गृह निर्माण पूर्ण करने पर मौका रिपोर्ट के साथ घर में शौचालय निर्माण की फोटा प्रधान द्वारा सत्यापित करवाना जरूरी है। गृह निर्माण के लिए मंजूर हुए धन का उपयोग गृह निर्माण में न करने वाले लाभार्थी से मौके का जायजा लेकर ब्याज सहित दी गई रकम की वसूली की जाएगी, उधर, अतिरिक्त भटियात तहसील कल्याण अधिकारी रतन चौहान ने बताया कि गृह निर्माण योजना के तहत 32 जरूरतमंद परिवारों के लिए धनराशि मंजूर हो गई है। केसरूराम (बैंसका), दीनो (चौहडा), निकड़ू राम (मटोला), चौधरी राम (गगडूना), सोभिया राम (थरपू), मैंजरो (दौंठ), धर्मचंद (लपराह), काला राम (भटड़ी), जरमो (बड़ीनाल), परसराम (ग्वालनू), प्रह्लाद (चनूड), अमरो (रैंड), जुगल (समतर), सीवा (रैंड), धौणी देवी (वैला), करतार सिंह (भलवार), रतो राम (खरहाल), प्रतापो (कुठारा), बुधो देवी (जंद्र), लीला देवी (सिंबलू), करमो (बोहडा), अमरो राम (सपैडा), सिहणू (नडली), जगदीश (हटली), सत्या देवी (बडेरू), महिंद्र सिंह (ठेहडू), लक्ष्मी देवी (ठंडा पानी), पृथो (भ्याल), तिलकराज (मकोड), जट्टू राम (कुट), राजमल (कुंडे), घिमो राम (फरोली) आदि लाभार्थी थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/32-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews