दूसरे नवरात्र पर 30 हजार ने भरी हाजिरी


ज्वालामुखी — विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के पहले नवरात्र में मां के भक्तों ने कुल मिलाकर तीन लाख 68 हजार 264 रुपए का नकद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया। सहायक मंदिर अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मां के भक्तों ने इसके अलावा 146 ग्राम चांदी, नौ ग्राम 500 मिली ग्राम सोना व एक अमरीकन डालर चढ़ावे के रूप में मां के चरणों में अर्पित किया। लगभग 25 हजार यात्रियों ने मां के चरणों में हाजिरी लगाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया था। चैत्र माह के दूसरे नवरात्र में लगभग 30 हजार यात्रियों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर परिवार सहित कन्या पूजन करके पुण्य फल प्राप्त किया। शहर में जगह-जगह भक्तों ने लंगर लगाकर मिठाइयां, पूरी चने व पकोड़े चाय का प्रसाद यात्रियों को बांटा सारे शहर में मां की महिमा का गुणगान किया जा रहा है। यात्रियों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। बाजार यात्रियों से भरे पड़े हैं दुकानदारों की बाछेंे खिली हुई हैं। मंदिर में यात्री शांतिपूर्ण माहौल में मां के दर्शन करके पुण्य फल प्राप्त कर रहे हैं। रात को मां के मंदिर की आभा देखते ही बनती है, लाइटोंे की जगमगाहट से मंदिर स्वर्ग की तरह नजर आ रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-30-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ad/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews