11 स्लीपर पकड़े

पालमपुर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पालमपुर वनमंडल की टीम ने उपमंडल के गांव मतेहड़ में एक गौशाला से स्लीपर बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार मतेहड़ गांव के एक व्यक्ति ने घर में शादी के लिए विभाग से छेई के नाम पर चीड़ का पेड़ मंजूर करवाया था। विभाग ने नियमानुसार उसको पेड़ उपलब्ध करवा दिया था पर जानकारी के अनुसार पेड़ के स्लीपर काट कर उनको अन्य उपयोग के लिए गौशाला में रख दिया गया था। इस बात की जानकारी पालमपुर वन विभाग के अधिकारियों को किसी ने दी और इसी गुप्त सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह ही मतेहड़ गांव में दबिश देकर गौशाला में रखे गए स्लीपर बरामद कर लिए। डीएफओ पालमपुर केके गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/11-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews