Wednesday, March 13, 2013

फ्लाइंग स्क्वायड ने दबोचे आठ नकलची


गरोला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के तहत मंगलवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरोला में पांच नकलचियों को धर-दबोचा है। शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्ते ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए केस बनाए हैं, जिन्हें आगामी कार्रवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दसवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। लिहाजा औचक निरीक्षण पर आई शिक्षा बोर्ड की टीम ने सुबह सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरोला में दबिश दी। इस दौरान निरीक्षण के दौरान पांच परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान परीक्षार्थियों से मिली आपत्तिजनक सामग्री को अपने कब्जे में लेकर इसे सील कर बोर्ड मुख्यालय को भेज दिया है। उड़नदस्ते की अगुवाई में जैसी राम ने की। सूचना के अनुसार शिक्षा बोर्ड के एक अन्य उड़नदस्ते ने मंगलवार को दुर्गेठी स्थित परीक्षा केंद्र में भी औचक निरीक्षण किया है। हालांकि इस दौरान नकल का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिला चंबा में स्कूल शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्ते ने भटियात क्षेत्र में आठ नकलचियों को दबोचा था। जिनके खिलाफ भी उड़नदस्ते ने मामले बनाकर बोर्ड मुख्यालय को भेज है। उधर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विजय सिंह ठाकुर का कहना है कि जिला के परीक्षा केंद्रों में नकल को रोकने के लिए विभाग की ओर से भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत ब्लॉक स्तर पर भी उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा विभाग का भी एक उड़नदस्ता जिला भर में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a1-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%9a/

No comments:

Post a Comment